Contents
hide
What is fuser error in printer? ( fuser error 50.2f.00 फ्यूजर एरर क्यों आता है?)
जैसे ह्यूमन बॉडी को काम करने के लिए कुदरत ने कई महत्वपूर्ण अंग बनाए हैं और इन सभी अंगों का सही से काम करना जरूरी है नहीं तो शरीर सही से काम नहीं करता है ठीक उसी प्रकार प्रिंटर में भी कई महत्वपूर्ण पार्ट्स होते हैं जैसे
Main Parts of Printer or Important parts of printer.
- पावर सप्लाई डीसी बोर्ड ( DC Power supply)
-
फ्यूजर ( Fuser)
-
स्केनर (Scanner)
-
लॉजिक कार्ड फर्मेटर कार्ड (Logic card or Formater Card )
- कई सारे सेंसस (Censers)
- मोटर (Motors)
- गियर (Gears)
- एवं मैकेनिकल पार्ट्स (Mechanical Parts)
इन्ही महत्वपूर्ण पार्ट्स के द्वारा एक प्रिंटर मशीन तैयार की जाती है इनमें से फ्यूजरएक महत्वपूर्ण पार्ट है आज हम इस article में प्रिंटर की फ्यूजर क्या है (What is fuser in printer?) इसमें किस प्रकार के प्रॉब्लम आता है फ्यूजर का क्या काम है (What is work of fuser in printer ) इन सब के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे,
फ्यूजर क्या है (What is fuser in printer?) फ्यूजर प्रिंटर का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसका काम साधारण भाषा में अगर बोले तो पेपर पर इंक पाउडर को परमानेंट फिक्स करने में फ्यूजर का भूमिका होता है अगर फ्यूजर नहीं होता तो प्रिंटर में इंक पाउडर से लिखे गए टेक्स्ट या इमेज आसानी से मिट गया होता जब प्रिंटर में कोई प्रिंट प्रोसेसिंग होता है तो प्रोसेसिंग के बाद text इमेज मैं कन्वर्ट हो जाता है और डेवलपर में इमेज की आकृति जैसी डिवेलप हो जाती है और Toner में लगे और ड्रम कॉटेज की मदद से इंक पेपर पर पहुंचता है उसके बाद फ्यूजर उसको पेपर पर फिक्स कर देता है यह प्रक्रिया फ्यूजर मैं हिटिंग होने के कारण एवं उसमें लगे टेफलॉन एवं प्रेशर रोलर की मदद से हो पाता है.
Fuser errors
Fuser error 50.0,
50.2
50.3
50.4
50.4f.00..etc
Fuser error 50.2f.00
How do you fix a fuser error in printer ( Fuser error kya hai, fuser error ko kaise hataye )
फ्यूजर एयर क्या है ?फ्यूजर एरर प्रिंटर में लगे फ्यूजर यूनिट का सही से काम न करने एवं इसमें आए अंदरूनी error के कारण आता है fuser एक कंप्लीट यूनिट होता है इसके अंदर भी अलग-अलग कंपोनेंट्स लगे होते हैं कई बार इन कंपोनेंट्स का सही से काम न करने की वजह से या फ्यूजर में आने वाली पावर (power input supply )सप्लाई ना आने या पर्याप्त पावर सप्लाई ना पहुंचने के कारण fuser में एरर आता है और प्रिंटर अपना इंटरनल एरर कोड डिटेकटर के कारण इस error को पहचान लेता है और डिस्प्ले में उस एरर पोर्ट को सो कर देता है सामान्यता फ्यूजर में आने वाली एरर फिफ्टी (50) होता है ,कई बार यह 50.0 , 50.00, 50.2 , fuser error 50.2f.00 , 50., 50.4, 50.7..etc आदि आदि हो सकते हैं
अगर हम आसान भाषा में इसे समझ में तो fuser डिस्फंक्शन करने की वजह से error आता है चाहे एरर कोड सीजर 50 रिलेटेड कुछ भी आए प्रॉब्लम fuser में ही होगा या उस से रिलेटेड होगा तो अब हम उनके समाधान पर चर्चा करते हैं
प्रिंटर का समाधान आप स्टेप बाय स्टेप करें जिस भी स्टेज में आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाता है आप स्टॉप करें अपना प्रोसेस और वही आप आगे का काम छोड़ दे
How do you fix a fuser error in printer (fuser error 50.2f.00 or 50.2 …any related)
समाधान (Solutions)
पहला error आने की स्थिति में बहुत ही सामान्य लेवल से उसका हल ढूंढना चाहिए नाके डायरेक्ट हम fuser को खोल दें और उसमें कुछ ऑपरेशन करने लगे हमें जरूरत है समझने की के जरूरी नहीं है कि उसमें कोई बड़ा प्रॉब्लम ही आता हो कई बार बेहद ही सामान्य सी प्रॉब्लम होने की वजह से भी एयर आने लगता है हमें स्टेप बाय स्टेप छोटी से बड़ी की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमने बताया है कि कई बार पावर डिस्फंक्शन (power connection) लूज कनेक्शन (loose connection ) ओवरहीटिंग(over heating ) ग्राउंडिंग (grounding not proper) प्रिंटर में लगे एक्सर्नल कनेक्शन आदि स्थिति में भी समानता एरर आ सकता है हमें वह काम सबसे पहले करना है जो कि हम बेहद आसानी से कर सकते हैं
Steps follow
- सबसे पहले प्रिंटर का पावर को ऑफ करें कुछ देर ऑफर रहने दें उसके बाद पावर ऑन करें पावर ऑन करने से पहले printer में सभी तरह का कनेक्शन को हटा दें
- Printer को डायरेक्ट बोर्ड कनेक्शन से जोड़ें किसी एक्सटेंशन का इस्तेमाल ना करें
- आप जहां पर प्रिंटर का इस्तेमाल करते हैं उसका ग्राउंड (power grounding) को चेक करें पावर का ग्राउंडिंग चेक करें
- Check loose connections-लूज कनेक्शन चेक करें
- Reset the printer प्रिंटर को रिसेट करें
- प्रिंटर को ऑफ करके आधे घंटे छोड़ दें क्योंकि कई बार Fuser ओवरहीटिंग हो जाने के कारण से भी fuser error 50.2f.00 or 50.2 …any related error
देता है आधे घंटे बाद फिर से ऑन करें एवं चेक करें ध्यान रहे कि जब आप प्रिंटर को ऑफ करते हैं सभी कनेक्शन को खोल दें - Fuser को रिफिक्स करें
- पावर सप्लाई या डीसी कंट्रोलर से जो पावर fuser में जाता है उसे चेक करें कि कि आपका printer का डीसी बोर्ड आउट आउटपुट सप्लाई fuser को दे रहा है या नहीं
- आप जरूर करें कि fuser overheating हीटिंग हो रहा है या नहीं
- प्रिंटर के फ्यूचर में कई इंटरनल कंपोनेंट्स लगे होते हैं जैसे हीटिंग एलिमेंट (Heating element), टेंपरेचर कंट्रोलर , थर्मिस्टर , ..आदि इन सभी को आप fuser से बाहर निकाले उसको क्लीन करें कई बार हीटिंग एलिमेंट का कनेक्टर पॉइंट में कार्बोन जाने की स्थिति में connectivity नहीं हो पाता है इस वजह से भी एरर आता है आप अच्छी तरह से सभी कांटेक्ट पॉइंट को क्लीन करें रिफिक्स करें सही से फिर से fuser को संभल कर के प्रिंटर में लगा कर चेक करें
- आप मैन्युफैक्चर के डायग्नोस्टिक टूल का भी इस्तेमाल करें उससे भी आपको कई help मिल जाएंगे https://support.hp.com/us-en/product/hp-officejet-7500a-wide-format-e-all-in-one-printer-series—e910/4083647/model/4083648/document/c02073861?sku=C9309A
- अगर आप स्टेप बाय स्टेप सभी प्रोसेस को फॉलो किया है उसके बाद भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रहा है तो आपको fuser भी रिप्लेस करना पड़ सकता है
सावधान Cation : आप ध्यान रखें कि डीसी कंट्रोलर बोर्ड जिससे कि फिजर को पावर सप्लाई मिलता है अगर उसमें भी प्रॉब्लम है डीसी बोर्ड fuser को सप्लाई नहीं देता है या पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं बना पा रहा है तो आप fuser रिप्लेस करने से पहले एक बार डीसी कंट्रोलर बोर्ड को जरूर स्वैप करके चेक कर लें या उसका पावर सप्लाई को जरूर नाप ले कई बार यह होता है कि आपने सभी करके देख लिया आपने fuser भी रिप्लेस कर दिया परंतु फिर भी प्रॉब्लम वही का वही है ऐसी स्थिति में आप DC supply भी जरूर check करें error repeat आने की स्थिति में अडिग ना रहे की प्रॉब्लम fuser में ही होगा ऐसा हो सकता है कि प्रॉब्लम DC पावर सप्लाई मैं हो इसलिए fuser का रिलेशन प्रिंटर के पावर सप्लाई से भी होता है उसे जरूर ध्यान से चेक कर लें