How to find the Best Printer for Home

Printer Buying Guide India 2023

When you decide to buy a printer Home or your Businesses lots of confusion happening your mind here we clear all doubt in this Post

How to Find the Best Printer for Home and Small Business-

(घर और छोटे व्यवसाय के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रिंटर कैसे खोजें)

Complete Printer Buying Guide : Please give priority to choose after consideration of any Printing product

  • What is your Requirement
  • Set your budget
  • Low Printing Cost
  • Select Laser jet Printer
  • Prefer basic laser jet instead of MFP
  • Price
  • Which is batter ALL IN ONE (MFP) or only printer
  • Speed
  • Durability
  • After sale service
  • Availability of spare part
  • Low Maintenance cost
  • Toner Cartridge can be refillable
  • Duty cycle
  • Warranty
  • Manufacturer company

Now We will Discuss in Details about How to Choose the best Printer for Home and Small Businesses

 

1-आपका जरूरत क्या है? What is Your Requirement ? What Printer Should I buy  for Home?

आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रिंटर का चयन करें जैसे अगर आपको घर के  लिए printer इस्तेमाल करना है या छोटी ऑफिस के लिए इस्तेमाल करना है और अगर आपको कलर प्रिंट नहीं चाहिए तो आपका बजट भी ठीक-ठाक है यानी कि 10000 तक है और आपको एक बेहतरीन प्रिंटर चाहिए जिसकी क्वालिटी अच्छी हो और जिसका प्रिंटिंग कॉस्ट भी कम हो ऐसी स्थिति में आप एक बेसिक लेजर जेट प्रिंटर का चयन कर सकते हैं,

2- Set Your Budget

अगर आप को प्रिंटर घर के लिए चाहिए या बच्चों के स्कूल की जरूरत के लिए चाहिए और इस्तेमाल बहुत कम है यानी कि 2-4 print ही आपको प्रिंटआउट लेना है तो ऐसी स्थिति में आप एक डेक्सजेट प्रिंटर ( Desk jet Printer) का चयन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे डेक्सजेट प्रिंटर मैं इंक कार्टेज इस्तेमाल होता है जोकि बहुत कम प्रिंटआउट लेने पर उनका ink  खत्म हो जाता है अगर आप का इस्तेमाल ज्यादा है तो इसे (Cartridge) आपको बार-बार बदलना पड़ेगा और अगर आप का इस्तेमाल बेहद कम है यानी आप कभी कबार एकाध महीने में 2-4 प्रिंट लेते हैं ऐसी स्थिति में भी डेक्सजेट प्रिंटर में लगा कार्टेज सूख जाता है यानी उनका हेड (Head) ब्लॉक हो जाता है ऐसी स्थिति में भी आपका कॉटेज खराब हो सकता है आप को बदलना पड़ सकता है,

3- Low Printing Cost

यह टोटली आपके जरूरत पर ही निर्भर करता है कि आप की जरूरत क्या है और आप किस प्रिंटर का चयन करना चाहते हैं लेकिन आमतौर पर एक छोटे बिजनेस या घर में print निकालने के लिए सबसे अच्छे प्रिंटर बेसिक लेजरजेट( Basic laser jet)  प्रिंटर होता है और वह भी ऐसे कंपनी का जो well known हो जिनका प्रोडक्ट एक लंबे समय से मार्केट में अपना पहचान बनाया हो, उनका प्रिंटिंग कॉस्ट भी कम हो, उनमें प्रॉब्लम भी कम आता हो उनका टोनर (Toner) भी सस्ता हो उसको बार-बार ना बदलना पड़े आप जिस कंपनी का खरीदना चाहते हैं उसका वारंटी सर्विसेज (Warranty Services ) आफ्टर सेल्स सर्विस और आपके आसपास सर्विस सेंटर, मौजूद होनी चाहिए और उसका वारंटी खत्म होने पर भी आसानी से मेंटेनेंस और सर्विस और उनके स्पेयर पार्ट्स मार्केट में आसानी से मिल जाए इन बातों का ध्यान रख कर के ही आप कोई प्रिंटर खरीदने का मन बनाएं

4- Select Laser Jet Printer

अपना बजट सेट करें कि आपको कितने बजट के अंदर प्रिंटर लेना है मान लें कि आप का बजट 10000 हैं आप 10k रेंज के प्रिंटर को सर्च करें आप देखेंगे कि कुछ प्रोडक्ट आपको दिखाएंगे आपको ध्यान देना है कि आप उस कंपनी का प्रोडक्ट को चयन करें जिसका स्पेशलाइजेशन है जो लंबे समय से एक बेहतरीन सर्विस के लिए जानी जाती है जिसका प्रोडक्ट काफी रफ एंड टफ है,आप ऐसे में HP,Canon. Epson, brother, सैमसंग …आदि कंपनियों का प्रिंटर खरीद सकते हैं लेकिन आप अगर हमसे व्यक्तिगत सलाह लेना चाहेंगे तो मैं व्यक्तिगत रूप से एचपी के बेसिक लेजरजेट प्रिंटर prefer करता हूं जैसे एचपी का  laser jet 1020 , HP laser jet 1108 (Specification of HP Laser jet 1108 )आदि आप किसी दूसरे प्रिंटर का भी चयन कर सकते हैं HP,Canon. Epson, brother, सैमसंग …आदि कई कंपनी के अच्छे प्रिंटर आते हैं आपकी अपनी पसंद है कि आप किसे लेना चाहेंगे आप आसपास के मार्केट में इन पैरामीटर मैंने ऊपर बताए हैं (Printer buying guide) उनके हिसाब से अपना मन बना सकते हैं

5-Prefer Basic Laser Jet Instead of MFP

आप एक ऐसी प्रिंटर का चयन करें इसका प्रिंटिंग कॉस्ट लो हो जिसका टोनर कार्टेज ज्यादा से ज्यादा प्रिंटर को निकाल सके और बाद में उसे रिफिल की कराया जा सके ऐसे प्रिंटर को choose करें,

6- Price

अगर आपको ज्यादा कलर प्रिंटर ज्यादा कलर प्रिंट नहीं चाहिए तो आप लेजर प्रिंटर को ही Prefer करें क्योंकि लेजर और डेक्सजेट प्रिंटर का प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी अलग – अलग होता है लेजर प्रिंटर का चयन करने से आपका प्रिंटिंग की क्वालिटी और cost दोनों ही बेहतर होगा और लेजर प्रिंटर एक स्टेबल और ड्यूरेबल प्रिंटर होता है इस प्रिंटर में प्रिंटिंग का कॉस्ट भी अपेक्षाकृत कम होता है इसमें आपको अपेक्षाकृत Toner cartridge को भी कम रिप्लेस करना पड़ेगा.

7- Which is batter ALL IN ONE (MFP) or only printer

It is very important point when you decide How to find the best printer for home आप अगर Printer छोटे ऑफिस के लिए  परचेज करना चाहते हैं तो आप सिंगल यूज प्रिंटर  choose करें यानी कि मल्टीफंक्शन प्रिंटर का चयन ना करें अगर आपको स्कैनिंग भी करना है या फोटो कॉपी भी चाहिए तो उसके लिए आप अलग से device  ले सकते हैं या आप को बहुत ज्यादा जरूरत है कि आपको इस scanning करना है कॉपी भी करना है और printing भी लेना है तो बेसिक लेजर प्रिंटर में भी All-in one printer , फोटोकॉपिर प्रिंटिंग एंड स्कैनिंग होता है ऐसे प्रिंटर का भी आप चयन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको थोड़ा बहुत जरूरत है तो उसे नजरअंदाज करें आप सिंगल यूज प्रिंटर को select करें उसकी वजह यह है कि अगर आप सिंगल यूजर प्रिंटर को चुनते हैं   प्रिंटर को सिर्फ प्रिंट लेने में आप इस्तेमाल करते हैं तो आप मल्टीफंक्शन प्रिंटर का चयन ना करें क्योंकि मल्टीफंक्शन प्रिंटर MFP में अपेक्षाकृत प्रॉब्लम ज्यादा आता है  आपका समय और धन दोनों ही ज्यादा लगेगा.
प्राइस जहां तक पैसे की बात है आपको मैं ऊपर ही बता चुका हूं कि आप अपना बजट को फिक्स कर ले आप यह ना देखें कि आप को सबसे सस्ता ही printer लेना है प्रिंटर लेना है आप थोड़ा सा बजट को फ्लैक्सिबल रखें हजार 2000 अगर आपको ज्यादा देने पर रहे हैं और आपको एक बेहतरीन प्रोडक्ट मिल रहा है तो उसको अपनी preference दें

8- Speed स्पीड

यानी कि 1 मिनट में प्रिंटर कितना पेज प्रिंट बाहर निकालता है उसको प्रिंटर का speed कहते हैं पेज पर मिनट ppm आप उनको भी दूसरे प्रिंटर से कंपेयर कर सकते हैं कि किस प्रिंटर का रिस्पांस टाइम ज्यादा बेहतर है और आपको रिक्वायरमेंट क्या है इसको भी ध्यान में रख कर के आप प्रिंटर का चयन कर सकते हैं

9 -Durability 

 

ज्यादातर बेसिक प्रिंटर में 1 साल का मैन्युफैक्चरिंग वारंटी होता है आप इतना ही ना देखें आप यह देखें कि आप प्रिंटर को ज्यादा से ज्यादा दिन तक कैसे चला सकते हैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिसको कि आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी होते हैं जिसमें साल 2 साल के बाद बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आने लगता है आप तंग हो करके उसको डंप करना पड़ेगा ,आप ऐसी प्रिंटर का चयन करें जो बाद में भी आसानी से रिपेयर हो सके और ज्यादा से ज्यादा दिन तक चल सके

10 – After Sale Service

आफ्टर सेल्स सर्विस यानी प्रिंटर बेचने के बाद आपको किस तरह का सर्विस मिल पाता है वह काफी अहम है यानी कि अगर आपके प्रोडक्ट में प्रॉब्लम आता है तो manufacturer का रिस्पांस कैसा रहता है सर्विस सेंटर में आपको प्रॉब्लम सॉल्व करके आसानी से मिल सके ऐसे ही कंपनी का प्रोडक्ट select  karein और आप आसपास सर्च कर ले कि इस कंपनी का सर्विस कैसा है और सर्विस सेंटर का उपलब्धता है कि नहीं है

11-Availability of Spare Part

आपने कार के बारे में सुना होगा कि मारुति का 800 या अन्य मॉडल का पार्ट गांव-गांव में भी मिल जाता है तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ कार के लिए ही ऐसा है printer प्रोडक्ट में कुछ ऐसे मैन्युफैक्चर खिलाड़ी मौजूद होते हैं जिनका प्रोडक्ट मार्केट में एक अच्छी पकड़ और पहचान बनाए रखता है और उसका स्पेयर पार्ट भी बेहद आसानी से हर जगह मिल जाता है और उसका मैकेनिक आसानी से आपको हर जगह मिल जाता है आप ऐसे ही प्रोडक्ट का चयन करें जिसका की स्पेयर पार्ट्स आसानी से बात में मिल सके

12 -Low Maintenance Cost

लो मेंटेनेंस इसका मतलब यह है कि Printer में कम से कम प्रॉब्लम आए और उसमें कम से कम स्पेयर पार्ट का इस्तेमाल हो या फिर सिर्फ सर्विस करने के लिए ठीक हो जाए और उसमें consumables जैसे कॉटेज toner  cartridge  भी कम से कम उपयोग हो और कम खराब हो ताकि आप खर्च से बच सकें उसी को लो मेंटेनेंस कॉस्ट बोलते हैं यानी कि जिसमें आप बाद में भी कम खर्च में या नहीं खर्च करने पर भी आसानी से ज्यादा से ज्यादा दिन तक चला सके

3 -Toner Cartridge can be Refillable

टोनर कार्टेज एक बड़ी प्रॉब्लम है यानी कि कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिसका टोनर कार्टेज बहुत जल्दी खराब होता है ऐसा नहीं है कि toner में इनके ink empty सिर्फ  होता है कई बार टोनर कार्टेज भी खराब हो जाता है चाहे तो मैकेनिकल डिस्फंक्शन करता है या उसमें लगे सेंसर काम नहीं करने की वजह से Toner ko कांटेक्ट grounding  नहीं mil पाता है यह समस्या होती है आप एक ऐसे प्रोडक्ट का चयन करें जिसमें टोनर कार्टेज में कम से कम प्रॉब्लम आए और refillable  हो सके यानी की Toner खत्म होने पर आप उसमें refill करा सकें क्योंकि प्रिंटर मैन्युफैक्चरर का एक पॉलिसी होता है प्रिंटर का जितना कॉस्ट नहीं है उसका अच्छा खासा परसेंटेज डोनर और इन कॉटेज में लगता है ऐसा ना हो कि जितने का प्रिंटर है उतने का ही toner आपको लग गया इस बात का आप ध्यान रखें

14- Duty Cycle

कुछ प्रोडक्ट काफी हैवी ड्यूटी होता है यानी कि आप लगातार उसको इस्तेमाल करते रहेंगे तो bhi  उसमें प्रॉब्लम नहीं आएगा ज्यादा से ज्यादा देर तक लगातार वह काम कर सकेगा और उसका काम करने का स्पीड भी ठीक-ठाक रहेगा ऐसे ही printer को हैवी ड्यूटी printer  बोलते हैं आप उसको भी नजरअंदाज ना करें आपकी अपनी जरूरत के हिसाब से उसी कैपेसिटी में प्रिंटर का चयन करें

15 – Warranty

वारंटी भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पैरामीटर है कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिसमें 1 साल वारंटी होती है और उसे सर्विस सेंटर में लेकर जाना होता है कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट होते हैं जिसमें 1 साल warranty तो होती है लेकिन वह ऑनसाइट होती है यानी कि आपके घर में आके मैकेनिक उसको रिपेयर करके जाता है और कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट होते हैं जो 3 ईयर वारंटी के अंदर आता है या कंपनी 1 साल प्लस 2 ईयर extended warranty  के साथ ऑफर करती है आप ऐसे प्रोडक्ट का चयन करें जिसमें कि ज्यादा से ज्यादा warranty  हो और वारंटी भी कंप्रिहेंसिव हो ताकि वारंटी के अंदर आपको किसी भी तरह का cost  का pay ना करना पड़े.

16 – Manufacturer Company

कंपनी का चयन आप एक ऐसी कंपनी का प्रोडक्ट का चयन करें इसका सर्विस अच्छी हो जिसका सर्विस सेंटर आपके शहर में मौजूद हो जिसका स्पेयर पार्ट आसानी से आपके आसपास मिल सके और जिसका रिस्पांस अच्छा हो उसका कस्टमर फीडबैक अच्छा हो और जिसका प्रोडक्ट लंबे समय से मार्केट में राज कर रहा हो आप वैसे ही प्रिंटर का चयन करें और वैसा ही कंपनी का प्रोडक्ट को खरीदें , टोटली आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस कंपनी का चयन करते हैं

Conclusion :

How to find the best printer for home – Please keep in mind above all discussed Printer Buying Guide when you search to buy these product.

You Can also See :

20 Most Common Printer Problems

Is Hp laserjet 1020 printer discontinued? 

Hp Laserjet M1005 MFP Driver Download

 

Brother laser Printer Complete Information

 

 

 

5 thoughts on “How to find the Best Printer for Home”

  1. Pingback: fuser error 50.2f.00 - IT Printer Solutions

  2. Pingback: Brother laser Printer Complete Information - IT Printer Solutions

  3. Pingback: ADF Full Form - IT Printer Solutions

  4. Pingback: Hp Laserjet Pro mfp M126nw Driver Download 64-bit - IT Printer Solutions

  5. Pingback: What is Printer in Hindi - IT Printer Solutions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top