Hp Laserjet P1108 Driver प्रिंटर ड्राइवर क्या है और प्रिंटर को चलाने के लिए इसकी आवशकता कियो होती है
Hp Laserjet P1108 Driver इंस्टॉल करने से पहले जानते है की प्रिंटर ड्राइवर क्या है और ड्राइवर की आवशकता क्यों होती है आप ड्राइवर को यु समझिये की जैसे गाड़ी चलने के लिए एक ऑपरेटर की जरुरत होती है उसी तरह प्रिंटर को चलने के लिए ड्राइवर की जरुरत होती है जो प्रिंटर हार्डवेयर और और कंप्यूटर सिस्टम के बिच सामंजस्य स्तापित कर यूजर के इंस्ट्रुक्शन का पालन प्रिंटर को कराता है
जैसा की आप जानते है की एक प्रिंटर को चलने के लिए ड्राइवर की आवशकता होती है और ड्राइवर के बिना प्रिंटर कोई काम का नहीं है और आप जब ड्राइवर इनस्टॉल करते है तो वो भी सही और उसके हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के कम्पेटिबल होना चाहिए अगर आप ये शर्त पूरा नहीं करते है तो ड्राइवर डालने के बाद भी आप का प्रिंटर काम नहीं करेगा या सही सा काम नहीं करेगा इस लिए ड्राइवर डालते वक्त इन बातो का धियान रखना जरुरी है आगे हम इस पोस्ट में Hp Laserjet P1108 Driver के ड्राइवर डाउनलोड & इंस्टालेशन का पूरा प्रोसेस समझेंगे
Hp Laserjet P1108 Driver Download – Hp Laserjet P1108 ड्राइवर डाउनलोड का तारिका
डाउनलोड करने से पहले आप इन चीजों को पहले इकट्ठा कर लें
- ऑपरेटिंग सिस्टम कोन सा है
- ऑपरेटिंग सिस्टम कितने बिट का है
- आप का सिस्टम हाडवेयर ड्राइवर को सपोर्ट काना चाहिए
आप ड्राइवर दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं
आप स्टेप बी स्टेप फॉलो करें
Open www.hp.com ⇒ Support ⇒ Software & Driver ⇒ Printer ⇒ Type the Product Name in the Box (Hp Laserjet P1108) ⇒ Click Download (full version 157.4 Mb)
दूसरा तरीका आप डायरेक्ट लिंक पैर क्लिक करें
Hp Laserjet P1108 Driver Windows 10
विंडोज 10 के लिए आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हैं
Hp Laserjet P1108 Driver Windows 10 64-bit | Click Here to Download |
Hp Laserjet P1108 Driver Windows 10 32-bit | Click Here to Download |
Hp Laserjet P1108 Driver for Windows 7
विंडोज 7 के लिए आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हैं
Hp Laserjet P1108 Driver for Windows 7 64-bit | Click Here to Download |
Hp Laserjet P1108 Driver for Windows 7 32-bit | Click Here to Download |
Hp Laserjet P1108 Printer के विशेषताएँ & पूरी जानकारी
Hp Laserjet P1108 एचपी लेजरजेट P1108 प्रिंटर एक कंपैक्ट, ब्लैक & वाइट, लेजरजेट प्रिंटर है इस स्प्रिंटर में प्रिंट का स्पीड बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन घर एवं छोटे ऑफिस के लिए जहां कम प्रिंट की आवश्यकता होती है यानी कि अगर आपको 1 दिन में 50-100 तक पेज ही लेने की आवश्यकता होती है तो आप के लिए यह प्रिंटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
Hp Laserjet P1108 प्रिंटर का खास बात यह है कि यह एक छोटा मोनोक्रोम ब्लैक एंड वाइट लेजर प्रिंटर है जो टोनर कॉटेज से चलता है यह एक बेसिक प्रिंटर है यानी कि कम बजट में यह एक बेहतरीन प्रिंटर है जोकि लेजर में उपलब्ध है लेजर प्रिंटर का खास बात यह होता है कि इसमें लेजर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से प्रिंट किया जाता है जिसमें काफी दिनों यूज़ नहीं करने पर भी या बहुत कम यूज करने पर भी इन टोनर कार्टेज खराब नहीं होता है जबकि अगर कोई इंकजेट या डेक्सजेट प्रिंटर इस्तेमाल करता है तो उसे रेगुलर बेसिस पर प्रिंट लेने की आवश्यकता होती है नहीं तो उसका कार्ट्रिजया हेड या नोजल सूख जाता है जिस वजह से कॉटेज खराब होने की संभावना हो जाती है परंतु लेजर प्रिंटर में ऐसा नहीं होता है
Hp Laserjet P1108 प्रिंटर का कार्टेज भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसे रिफिल भी कराया जा सकता है इसमें प्रिंटिंग कॉस्ट भी काफी कम है इससे भी बड़ी बात यह है कि इस प्रिंटर में प्रॉब्लम बहुत कम आता है या प्रॉब्लम आता भी है तो बहुत छोटी मोटी प्रॉब्लम आता है जिसे बेहद आसानी से खुद भी ठीक कर सकते हैं इसलिए एचपी का यह प्रिंटर प्रारंभिक स्तर का काफी लोकप्रिय प्रिंटर है हालांकि इस प्रिंटर के रेंज में और भी कई सारे कंपनीज के प्रिंटर उपलब्ध हैं परंतु जहां तक बेसिक प्रिंटर की बात करें तो बिल्ड क्वालिटी, प्रिंटिंग क्वालिटी, आफ्टर सेल्स सर्विस, कार्टेज रिफिल दोबारा किया जाने योग्य, कस्टमर रिव्यू और प्रॉब्लम्स के आधार पर अगर बात करें तो या प्रिंटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
,
Hp Laserjet P1108 Printer का मुख्य बातें यह के यह प्रिंटर 1 मिनट में लगभग 19 पेज प्रिंट आउट निकाल सकता है और सिंगल कॉटेज में लगभग 1500 पेज तक प्रिंट निकाला जा सकता है इस प्रिंटर में 88 नंबर का कॉटेज इस्तेमाल होता है जोकि खाली हो जाने पर रिफिल भी कराया जा सकता है यह प्रिंटर एक यूएसबी प्रिंटर है इस प्रिंटर में नेटवर्क सपोर्ट नहीं होता है यह प्रिंटर उन लोगों के लिए सूटेबल है जिसका मंथली यूज 5000 या उससे कम है इस प्रिंटर के ट्रे में 100 शीट्स आसानी से रखा जा सकता है इस प्रिंटर में लेजर टेक्नोलॉजी से प्रिंटिंग किया जाता है समानता इस प्रिंटर में 1 साल की वारंटी के साथ आता है
Hp Laserjet P1108 Specification (एचपी लेज़रजेट P1108 विनिर्देश)
पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें
Speed | 19 Page per Minute |
Technology | Laser Printer |
Color | Black & White |
Cartage | 88A |
Port | USB |
LAN Port | Not available |
Tray Capacity | 150 Sheets |
Function | Single |
Display | Not available |
Cartridge Capacity | 1500 pages |
Power Consumption (working) | 360 Watt |
Duty Cycle | up to 5000 pages |
Recomonded Monthely Print | 250 to 1500 pages print |
Warranty | Slandered one year |
Mobile Print | Not available |
WiFi | Not available |
Hp Laserjet P1108 Cartridge
इस प्रिंटर में 88A टोनर कार्ट्रिज लगता है जो 1500 पेज तक प्रिंट निकलता है खली होजाने पैर कार्ट्रिज को दोबारा भर सकते हैं
Hp Laserjet P1108 Cartridge की मुख्य बातें
- Cartridge Number – 88A
- Cartage Print Capacity – 1500 Pages
- Refillable – Yes
- Availability – Sufficient
- Cartridge Price – Original 2500-3000 Approx
- Cartridge Price Compatible – 500-600 only
Conclusion : यह बेसिक स्टार्टिंग लेवल का एक बेहतरीन प्रिंटर है जो अफोर्डेबल, रिलाएबल , कॉम्पैक , और कॉस्ट इफेक्टिव है इस प्रिंटर को घर और छोटे ऑफिस के लिए उपयुक्त मन जाता है
FAQs
Question : एचपी का सबसे अच्छा प्रिंटर कौन सा है?
Ans
Basic or entry level में आप P1108 एक अच्छा प्रिंटर मन सकते हैं
MFP में M1005 को एक अच्छा प्रिंटर मान सकते है
Question : Hp Laserjet P1108 में कौन सा कार्ट्रिज लगता है
Ans 88A
Question : Hp Laserjet P1108 compatible cartridge Price
Ans : Approx 500-600 hundred only
Question : Hp Laserjet P1108 printer life
Ans :
It can be easily used 4-5 years.
Read More…
Hp Laserjet M1005 MFP Driver Download
Hp Laserjet Pro mfp M126nw Driver Download 64-bit
How to find the Best Printer for Home
Is Hp laserjet 1020 printer discontinued?
20 most common printer problems