ITI Full Form , Admission Process , Criteria & Importance of ITI
ITI Full Form : Industrial Training Institute
- Eligibility : 10th Pass
- Entrance Test for Admission : Every Year July – August
- Owner : Ministry of Skill Development & Entrepreneurship Govt of India
- Established : 1950
- Website : ncvtmis.gov.in
- Motive : Provide Vocation Tanning
ITI Full Form in Hindi
ITI Full Form in Hindi -हिंदी में ITI का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यह एक ट्रेनिंग सेंटर है दसवीं पास बच्चों को तकनीकी काम करने के लायक बनाने के लिए 6 महीने से दो तक का ट्रेनिंग दी जाती है जिससे के बच्चे अलग-अलग फील्ड में काम करने योग बन सके और उसे रोजगार मिल सके औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंदर काम करती है जिसका मकसद कम समय एवं धन में तकनिकी कौशल देना और और रोजगार में मदद करना है
What is ITI Full Form, ITI क्या है
ITI Full Form is Industrial Training Institute
ITI Full Form in Hindi : आईटीआई – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ITI एक इंडस्ट्रियल ट्रैंनिंग इंस्टिट्यूट है जो विभिन्य ट्रेड में वोकेशनल ट्रैंनिंग प्रदान कर सर्टिफिकेट देती है जिस से विभिन्य इंडस्ट्री को कुशल वर्कर मिल सके और बच्चो को वोकेशनल ट्रेनिंग के जरिये रोजगार मिल सके
- योग्यता : 10वीं पास
- प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा: प्रत्येक वर्ष जुलाई-अगस्त
- मालिक: भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
- स्थापित: 1950
- वेबसाइट: ncvtmis.gov.in
- मकसद: वोकेशन टैनिंग प्रदान करें
- Duration : 6 months to 2 Year
- Age Limit : 14 – 40 Years
आईटीआई मैं विभिन्न तरह के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है आईटीआई में कोर्स ड्यूरेशन 6 महीने से 2 साल तक का हो सकता है आईटीआई को इस तरह से डिजाइन किया गया है के आवश्यकता अनुसार अलग-अलग इंडस्ट्रीज को काम करने वाले तकनीकी एवं गैर तकनीकी मैकेनिक आसानी से मिल सके और वो ट्रेंड भी हो आईटीआई एक वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स है जो कोर्स कंप्लीट होने के बाद सभी एस्पायरेंट को एक टेस्ट देना होता है उसके अनुसार अभ्यार्थी इसे क्वालीफाई करता है उसे नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाता है
आईटीआई का कोर्स सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों तरह के ही कॉलेज से किया जा सकता है आईटीआई का कॉलेज भारत के लगभग सभी जिलों में उपलब्ध है इसमें अलग-अलग तरह के ट्रेड होते हैं इसका कोर्स ड्यूरेशन भी अलग अलग हो सकता है
ITI एडमिशन की प्रक्रिया एवं योगयता
सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया हर वर्ष जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में हर साल एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाती है जबकि प्राइवेट आईटीआई में दाखिला डायरेक्ट भी लिया जा सकता है इसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की शर्त को पूरा करना होता है शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और न्यूनतम पासिंग मार्क 35% अनिवार्य है आईटीआई करने के पश्चात छात्र ना केवल तत्कालिक तौर पर नौकरी पा सकते हैं बल्कि अगर छात्र आगे की पढ़ाई भी करना चाहे तो उसे लेटरल एंट्री की मदद से डिप्लोमा कोर्सेज में भी एडमिशन लिया जा सकता है सरकारी मान्यता प्राप्त आईटीआई से अगर कोई अभ्यार्थी 2 इयर्स का सर्टिफिकेट डिप्लोमा करता है तो उसे 3 ईयर डिप्लोमा इंजीनियरिंग में लेटरल एंट्री के थ्रू एडमिशन दिया जा सकता है विशेष तौर पर आईटीआई को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो काम अलग-अलग इंडस्ट्री में लिए जाते हैं उन कामों में शॉर्ट टर्म कोर्स करा कर उसी के हिसाब से ट्रेड दिए जाते हैं ताकि वर्कफोर्स का बैलेंस बना रहे और इंडस्ट्री को अपनी जरूरत के हिसाब से कुशल वर्कर मिल सके आईटीआई में सरकारी एवं गैर सरकारी बहुत तरह के ट्रेड उपलब्ध है छात्र आपने इंटरेस्ट के हिसाब से ट्रेड ट्रेड का चयन करके आगे की पढ़ाई कर सकते हैं
ITI में ट्रेड का चयन कैसे करें और ट्रेड का चयन क्यों महत्वपूर्ण है
आईटीआई कोर्स में दाखिला लेने से पहले आप यह सोच ले कि आपको किस फील्ड में काम करना है और आपका इंटरेस्ट क्या है और आप क्या करना चाहते हैं भविष्य में आप अपनी इच्छा अनुसार जिसमें आपका मन लगे और आप आगे अपने कैरियर को बेहतर ढंग से कर सकें वैसे ही ट्रेड का चयन करनी चाहिए ट्रेड कोई भी बहुत अच्छा या बुरा नहीं होता है वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसे कितनी लगन से कर सकते हैं और आगे किस तरह से उसे ले जा सकते हैं आईटीआई करने के बाद ऐसा नहीं है कि सिर्फ आप यहीं तक अपने कैरियर को सीमित करके रख सकते हैं बल्कि अगर आप चाहे तो आगे का भी पढ़ाई का सिलसिला जारी रख सकते हैं अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्था से सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा किया है तो आप लेटरल एंट्री के थ्रू डिप्लोमा इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं और आगे पढ़ाई को कंटिन्यू कर सकते हैं ट्रेड का चयन पूर्णता आप पर निर्भर करता है आपको जिस ट्रेड में भी इंटरेस्ट हो अपने इंटरेस्ट के अनुसार ट्रेड का चयन करें
कई बार मेरिट के आधार पर भी आपको ट्रेड मिल सकता है यानी कि आप एंट्रेंस टेस्ट में जो इसको करेंगे उसके आधार पर ट्रेड आपको मिल सकता है परंतु आप अगर उस ट्रेड में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं तो आपके पास यह विकल्प रहता है कि आप उस कॉलेज में एडमिशन न लेकर किसी और कॉलेज में आप अपनी इच्छा अनुसार ट्रेड का चयन कर सकते हैं ट्रेड का चयन एक महत्वपूर्ण विषय है जो आगे का आपका कैरियर को निर्धारित करता है इसलिए सोच समझकर के ट्रेड का चयन करें
प्रमुख आईटीआई कोर्स & ट्रेड
प्रमुख आईटीआई कोर्स और ट्रेन जिसमें आप एडमिशन के लिए अपना मन बना सकते हैं जैसे
- इलेक्ट्रीशियन
- फिटर
- कारपेंटर
- बुक बेंडर
- पलंबर
- फाऊंडरीमैन
- पेटर
- राज मिस्त्री -बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर
- एडवांस वेल्डिंग
- वायरमैन
- बिल्डिंग मेंटेनेंस
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- बायोटेक्नोलॉजिस्ट
- डोमेस्टिक पेंटर
- मैकेनिक डीजल इंजन
- रबड़ टेक्नीशियन
- पंप ऑपरेटर
- शीट मेटल वर्कर
- स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर
- वेल्डर
- ट्रैक्टर मैकेनिक
- इंडस्ट्रियल पेंटर
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
- ऑटोमोबाइल मैकेनिक
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- इंटीरियर डेकोरेटर
- मरीन इंजिन फिटर
- प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
- लैब टेक्नीशियन
- इलेक्ट्रिशियन
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनि
- लिफ्ट एक्सलेटर मैकेनिक
- मेरिन फीटर मैकेनिक
- मोटर व्हीकल मैकेनिक
- कंप्यूटर हार्डवेयर मैकेनिक-कम-ऑपरेटर
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मैकेनिक
- एग्रीकल्चरल मशीनरी मैकेनिक
- लेबोरेटरी असिस्टेंट
- Web Design
- Food Processing
आदि महत्वपूर्ण ट्रेड है जिसमें आईटीआई का सर्टिफिकेशन कोर्स ऑफर किए जाते हैं आप अपने अच्छा अनुसार सोच समझकर ट्रेड का चयन करें जिसमें कि आपको आगे भविष्य बनानी है
Conclusion : ITI एक सरकार के द्वारा चलाया जा रहे अच्छा इनिशिएटिव है खास कर उन बच्चो के लिए जो लम्बे समय तक पढ़ाई अफोर्ड नहीं कर सकते है और उन्हें तत्काल नौकरी की है और वो कुशलता पूर्वक अपने पैरों पर आगे करियर बनाना चाहते है उम्मीद है ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप अपना फीडबैक जरूर ईमेल कर साझा करें
FAQs
Question : ITI ka course duration kitna hota hai ?
Ans : 6 Months to 2 Years
Question : आईटीआई के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
Ans : 1oth Pass
Question : कौन सा आईटीआई कॉलेज सबसे अच्छा है
Ans : वैसे तो हर राज्य में कुछ अच्छी आईटीआई कॉलेज है परन्तु दिल्ली टेक्निकल बोर्ड का कुछ आईटीआई काफी अच्छा है
Question : क्या आईटीआई सरकारी होता है ?
Ans: आईटीआई सरकारी और गैर सरकारी दोनों होता है
Read More…
How to find the Best Printer for Home
20 most common printer problems
Pingback: NCF 2005 in Hindi - IT Printer Solutions