Itprinters.com क्या है?
जानें इस वेबसाइट के बारे में
Itprinters.com एक यूनिक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो साइट पर काम कर रहे इंजीनियर के द्वारा जो प्रॉब्लम फेस किए जाते हैं उस केस स्टडी के आधार पर रियल प्रॉब्लम का रियल समाधान केस स्टडी के रूप में प्रदान करेगा जिससे आम यूजेस बेहद आसानी से छोटी-छोटी प्रॉब्लम आसानी से अपने से हल कर सकेंगे और इनका लाभ न केवल यूजर्स को बल के कंप्यूटर और प्रिंटर इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम साथियों को इस वेबसाइट से मदद मिलेगा.
Itprinters.com वेबसाइट के नाम से ही पता चलता है कि यह दो वर्णों का संयोग से बना है एक आईटी दूसरा प्रिंटर्स यानी कंप्यूटर और प्रिंटिंग इंडस्ट्री से जुड़े समस्याओं का निदान करने वाला वेबसाइट होगा जो हिंदी माध्यम में कंप्यूटिंग एवं प्रिंटिंग इमेजिंग इंडस्ट्री मैं आने वाली समस्याओं का समाधान एवं समस्याओं का पहचान बेहद आसानी से यूजर और इन इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग कर सकेंगे और उसका लाभ मिलेगा इस हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट को बहुत ही तजुर्बा कार प्रभावशाली एवं इंडस्ट्री के कुछ महानता प्राप्त लोगों के द्वारा उनके अनुभव को प्रॉब्लम तथा सलूशन के माध्यम से अपनी समझ एवं तजुर्बा को शेयर करना है जिससे कि उनके काम करने में आईटी ऐसैट्स बाधा ना बने उनकी कार्यक्षमता को कुशल एवं प्रभावी बनावे
इस वेबसाइट का जरुरत क्यों महसूस किया गया?
Itprinters.com वेबसाइट का जरुरत क्यों महसूस किया गया?
हमने यह पाया है कि कंप्यूटर तथा प्रिंटर में आने वाले प्रॉब्लम्स एयर जो यूजर्स एवं साइट पर काम करने वाले इंजीनियर फेस करते हैं उन प्रॉब्लम्स का एग्जैक्ट प्रॉब्लम वाइज सलूशन इंटरनेट पर पर्याप्त मौजूद नहीं होता है इतना ही नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे प्रॉब्लम होते हैं जिनका खुद मैन्युफैक्चर को भी उन प्रॉब्लम का सही सलूशन पता नहीं होता है बहुत सारी समस्याएं हैंडलिंग से जुड़े होते हैं बहुत सारे समस्याएं साइट इंफ्रास्ट्रक्चर क्लाइमेट लोकल इनवर्मेंट इलेक्ट्रिसिटी आदि से जुड़ी समस्या होती है जिनका हल किसी मैन्युफैक्चरर के पास नहीं होता है मैनुफैक्चरर्स मात्र उन समस्याओं का एयरकोड पर आधारित एक स्टैंडर्ड सलूशन प्रदान करता है जबकि रियल लाइफ में बहुत सारे ऐसे प्रॉब्लम्स होते हैं जिनका एक स्टैंडर्ड सलूशन नहीं हो सकता है बल्कि साइट सिचुएशन के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है इन सब को देखते हुए हमें यह महसूस हुआ कि क्यों ना जो समस्याएं साइट इंजीनियर के द्वारा दिन-प्रतिदिन फेस किए जाते हैं उनका एक संग्रह के रूप में एक वेबसाइट में समेट कर संग्रहित कर दिया जाए जिससे के यूजर्स एवं नए लोग जो काम करने फिलड जाते हैं उनको केस स्टडी पर आधारित समस्या का समाधान मिल सके इतना ही नहीं जल्द ही हम एक ऐसा माध्यम विकसित करना चाहते हैं जिससे यूजर्स एवं काम करने वाले इंजीनियर से डायरेक्ट मदद भी ले सकेंगे!
हम लोग लंबे समय से प्रिंटिंग इमेजिंग और आईटी सेक्टर के रिपेयर एंड सर्विस इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं जहां हमेशा हम लोगों ने अपने वैल्युएबल कस्टमर्स के आईटीसी रिलेटेड विभिन्न तरह के प्रॉब्लम्स का समाधान किया है चाहे वह प्रिंटिंग डिवाइस ,लैपटॉप , सरवर हो क्लाउड प्रिंटिंग, होम प्रिंटिंग, ई-मेल सलूशन इस तरह के तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत ही नजदीक से तमाम प्रॉब्लम को खुशी-खुशी हल किया है और बहुत कुछ सीखा भी है इस लंबे अनुभव को एक जगह संग्रह कर भारत के खास करके हिंदी भाषी लोगों कथा आईटी कंप्यूटर इंडस्ट्री एवं घर में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के आईटी ऐसैट्स की छोटी मोटी तकनीकी प्रॉब्लम को खुद से ही आसानी से कर सकें और अपनी कार्य की क्षमता को बढ़ा सकें उनके जिंदगी में कुछ आसानिया हो सके इस मकसद से इस साइट को बनाया जा रहा है ताकि हम अपनी अनुभव को साझा कर सकें सभी तरह के प्रॉब्लम को जो कि आए दिन हर यूजर्स को निपटना पड़ता है उसे बेहद ही आसानी से के मातृभाषा हिंदी में भी उसे एक बेहतर कंटेंट्स मिल सके इस संकल्प के साथ इस साइट को डिवेलप किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी धन्यवाद!!
इस वेबसाइट का मकसद क्या है?
Itprinters.com वेबसाइट का मकसद सरलता पूर्वक हिंदी भाषा में प्रिंटर्स तथा कंप्यूटर में आने वाली समस्याओं का हल प्रदान करना है जो कि विभिन्न माध्यमों में लिखे गए कंटेंस पर आधारित नहीं होगा साइड में काम कर रहे इंजीनियर द्वारा फेस किए गए प्रॉब्लम्स और उन प्रॉब्लम्स का डायग्नोज करना एवं उनका रियल समाधान अपने अनुभव के आधार पर साझा करना होगा जोकि बहुत ही प्रभावी तथा सरल तरीके से उपयोगकर्ताओं एवं साइट पर काम करने वाले नए साथियों को मदद मिलेगा