JEE Full Form in Hindi

What is JEE Full Form in Hindi , What is the Exam Requirement and What Strategy Should be Adopted to Crack this Exam (जानिए JEE एग्जाम क्या है इस एग्जाम रेक्विरेमेंट क्या है और इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए क्या रणनीति अपनानी चाहिए)

इस पोस्ट में हमलोग JEE के बारे में पूरी डिटेल्स से चर्चा करेंगे 

JEE (Joint Entrance Examination ) देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IIT , NIT , IIIT , IISc , IIPE , IIST, IISERs , RGIPT …आदि में एडमिशन के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट लिया जाता है जिसे जॉइंट इन्टरेन्स एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) के नाम से जाना जाता है

What is the Full form in Hindi JEE

J ⇒Joint 

E ⇒ Entrance

E ⇒ Examination

JEE Full Form  –  Joint Entrance Examination

JEE Full Form in Hindi  ⇒ संयुक्त प्रवेश परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) JEE Full Form in Hindi में होता है

 

क्या है JEE का एग्जाम

 

जेईई (JEE )एक असेसमेंट टेस्ट है जो 23 IIT, 21 NIT, 25 IIIT एवं अन्य प्रतिष्ठित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट लिया जाता है है जिसके स्कोर के आधार पर B.Tech, BE , बी.आर्च (B.Arch) , B.Planning (बी प्लानिंग) आदि में एडमिशन होता है एग्जाम का दो चरण होता जेईई मेन ( JEE Main & JEE Advance) और जेईई एडवांस के नाम से जाना जाता है जेईई मेन मै में दो पेपर होता है Paper 1 और Paper 2, पेपर 1 B.TECH और पेपर 2 B.ARCH और B.PLANNING के लिए होता है

कौन संस्था कराती है JEE का एग्जाम

पहले JEE का एग्जाम CBSE लेता था परन्तु 2019 के बाद से JEE एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency (NTA) लेती है और JEE एडवांस Exam को कोई एक IIT ही कंडक्ट करता है

JEE Exam Patterns

JEE MAIN का एग्जाम दो पेपर में होता है

  • Paper 1
  • Paper 2

Paper 1 for B.Tech

Paper 2 for B.Arch

JEE MAIN पेपर 1 क्लियर के बाद JEE एडवांस होता है और पेपर 2 में स्केचिंग एंड ड्रॉइंग का भी पेपर होता है

स्टूडेंट चाहिए एक या दोनों पेपर दे सकता है

JEE का इतना महत्व क्यों है

अगर आप पूछेंगे कि JEE का इतना महत्व क्यों है तो इसका बहुत ही सीधा सा जवाब है आईआईटी देश ही नहीं बल्कि दुनिया का जाना पहचाना प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान है और अगर आप इनकी बात करें तो आईआईटी ही एक ऐसा संस्था है इसका महत्व विश्व पटल पर है

विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भारत का एकमात्र इंजीनियरिंग संस्थान IIT का ही होता है
दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद का उनका सुनहरा भविष्य जहाँ पर हमारा देश में बेरोजगारी चरम पर है अन्य संस्थान से जो इंजीनियर निकलते हैं उनका बेरोजगारी का आलम किसी से छुपा नहीं है, प्लेसमेंट तो छोड़िए १० – २० हज़ार की नौकरी मिलना भी मुश्किल हो जाता है और अगर IIT की बात करें तो यहाँ अच्छा खासा प्लेसमेंट देखने को मिलता है और लाखों का सैलरी कम्पनियाँ ऑफर करती है जिससे आगे भविष्य की रह थोड़ा आसान हो जाता है
अगर बिंदु वॉर बात करें तो वो इस प्रकार है

  • IIT जैसा प्रतिष्ठित संस्था में एडमिशन मिल जाता है
  • अच्छी भविष्य उम्मीद रहती है
  • देश का सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है
  • अच्छी फैक्ट्री मिल जाता है छठे हुए अच्छे विद्यार्थियों का एक समूह के रूप में रहने और करियर बनाने का मौका मिलता है
  • विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और सुविधा
  • अच्छा पैकेज मिलता है
  • करियर शुरू करने के लिए बेहतर एक्सपोजर
  • आत्मविश्वास विकसित होता है
  • IIT जैसी संस्था का एक टैग मिल जाता है जिससे समाज में भी प्रतिस्ठा बढ़ता है

JEE MAIN और JEE एडवांस क्या है

कैसे होता है JEE का एग्जाम NTA क्या है और इस का क्या रोल है
कौन करता है JEE एग्जाम
कैसे मिलता है IIT कॉलेज

JEE MAIN और JEE ADVANCE पास करने पर कहा एड्मिशन मिलसकता है

JEE एडवांस क्रैक करने के बाद IIT, NIT, IIIT , IISc , IIPE , IIST, IISERs , RGIPT … आदि इंस्टीटूशन में एड्मिशन रैंक के आधार पैर मिलता है

23 IIT कौन कौन से हैं

LIST OF 23 IIT’s IN INDIA

IIT’s Year of Established 
IIT Kharagpur 1951
IIT Bombay 1958
IIT Madras 1959
IIT Kanpur 1959
IIT Delhi 1963
IIT Guwahati 1994
IIT BHU 1926
IIT Roorkee 2001
IIT Hyderabad 2008
IIT Ropar 2008
IIT Mandi 2008
IIT Gandhinagar 2008
IIT Indore 2008
IIT ISM Dhanbad 2009
IIT Patna 2008
IIT Jodhpur 2009
IIT Bhubaneshwar 2015
IIT Bhilai 2015
IIT Jammu 2016
IIT Dharwad 2016
IIT Tirupati 2016
IIT Palakkad 2016
IIT Goa 2016

LIST OF 31 NIT’s IN INDIA

Serial No Name of NITs (National Institute of technology ) Year of Establishment
1 NIT Allahabad 2002
2 NIT Bhopal 2002
3 NIT Nagpur 2002
4 NIT Durgapur 2002
5 NIT Hamirpur 2002
6 NIT Jaipur 2002
7 NIT Jalandhar 2002
8 NIT Jamshedpur 2002
9 NIT Kurukshetra 2002
10 NIT Calicut 2002
11 NIT Rourkela 2002
12 NIT Silchar 2002
13 NIT Karnataka (Suratkhal) 2002
14 NIT Warangal 2002
15 NIT Surat 2002
16 NIT Tiruchirappalli 2002
17 NIT Srinagar 2002
18 NIT Patna 2004
19 NIT Raipur 2005
20 NIT Agartala 2006
21 NIT Arunachal Pradesh (Yupia) 2010
22 NIT Delhi 2010
23 NIT Goa (Farmagudi) 2010
24 NIT Manipur (Imphal) 2010
25 NIT Meghalaya (Shillong) 2010
26 NIT Mizoram (Aizawl) 2010
27 NIT Nagaland (Chumoukedia) 2010
28 NIT Puducherry (Karaikal) 2010
29 NIT Sikkim (Ravangla) 2010
30 NIT Uttarakhand (Srinagar) 2010
31 NIT Andhra Pradesh (Tadepalligudem) 2015

IIT और NIT के इलावा जहा आप को एडमिशन लेने के लिए प्रार्थमिकता देनी चाहिए

 IIIT – Indian Institute of Information Technology

LIST OF 25 IIITs IN INDIA

Serial No Name of IIIT City / State
1 ABV-IITMG (Atal Bihari Vajpayee Indian Institute of Information Technology and Management) MP
2 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) Allahabad
3 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) Agartala
4 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) Bhagalpur
5 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) Sonipat
6 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) Dharwad
7 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) KALYANI
8 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) GUWAHTI
9 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) KOTA
10 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) LUCKNOW
11 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) PUNE
12 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) RANCHI
13 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) KOTAYAM
14 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) SURAT
15 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) NAGPUR
16 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) MANIPUR
17 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) TIRUCHITAPALLI
18 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) UNA
19 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) VARODARA
20 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) SRI SITY
21 IIITDM  (Indian Institute of Information Technology Design & Manufacturing KANCHEEPURAM
22 IIITDM  (Indian Institute of Information Technolog, Design & Manufacturing Jabalpur
23 IIITDM  (Indian Institute of Information Technology Design & Manufacturing KARNOOL
24 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) BHOPAL
25 IIIT ( Indian Institute of Information Technology) RAICHUR

अन्य प्रतिष्ठित संस्था

 

  • IISc ( Indian Institute of Science Bengalore)
  • IIPE ( Indian Institute of Petroleum & Energy Vishakhapatnam)
  • IIST ( Indian Institute of Science & Technology Thiruvananthapuram)
  • IISERs ( Indian Institute of Science Education and Research )
  • RGIPT ( Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology Amethi)

इन सब के अलावा अन्य प्रतिष्ठित संस्था है जहाँ एडमिशन ले सकते है

तैयारी का रणनीति कैसे बनाएं

  • आप को एग्जाम का रेक्विरेमेंट समझना चाहिए
  • अच्छी तरह syllabus को समझें
  • अगर आप के अंदरूनी रूचि है तो ही आपको तैयारी करनी चाहिए किसी के कहने पर नहीं
  • नौवीं कक्षा से ही आप को प्लानिंग शुरू करनी चाहिए और अपना सिलेबस को अच्छी समझ के साथ करें
  • बेसिक को पहले से ही ठीक कर लें
  • ऑनलाइन दुनिया की माया जाल से बचें सेलेक्टिव और गुणवत्ता पूर्ण कंटेंट ही चुनिए
  • पहले के पेपर को सोल्व करें और अपनी स्तर को जानें
  • पहले से ही गुणवत्ता पूर्ण टेस्ट सीरीज को समय प्रबंधन के साथ हल करें
  • खेल कूद, एक्सरसाइज, और फिजिकल हेल्थ को भी टॉप प्रायोरिटी दें
  • सेल्फ मोटिवेटेड रहें

क्या कोचिंग जरुरी है JEE पास करने के लिए

ऐसा बिल्कुल नहीं है की सिर्फ कोचिंग से ही JEE क्रैक क्या जा सकता आज के टेक्नोलॉजिकल युग में आप के पास बहुत सारे चॉइस है अगर आप सही रणनीति और पॉजिटिव अप्प्रोचे रखते है तो कामयाबी से आप को कोई दूर नहीं रख सकता है.

अगर आप से पास सुविधा है तो गुणवत्ता पूर्ण संस्था से कोचिंग ले भी सकते है कोई बुरी बात नहीं है ये टोटली आप का स्ट्रेटेजी और सहूलियत पर निर्भर करता है

क्या टेस्ट सीरीज ज्वाइन करनी चाहिए

मेरी रे से हर स्टूडेंट को गुणवत्ता वाली टेस्ट सीरीज और पहले का पूछे गए सवाल जरूर हल करनी चाहिए इस से आप अपने बारे में सही समझ बना पाएंगे और आगे का स्ट्रेटेजी बनाने में आप को मदद मिलेगा।

JEE Main Cutoff 2023

General Category (UR) – 88.41

OBC (NCL) – 76.00

EWS – 63.11

SC – 43.08

ST – 26.77

Conclusion :

उम्मीद है की इस आर्टिकल से आप को JEE के बारे में सही समझ जरूर हुई होगी और आप अपना आगे का बेहतर स्ट्रेटेजी बना पाएँगे धन्वाद। 

FAQs 

 

Question : What is NTA  Full Form in Hindi (हिंदी में एनटीए का फुल फॉर्म क्या है)

Ans : National Testing Agency ( राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी)

Question : What is JEE Main Cutoff 2023

Ans : UR – 88.41 , OBC -NCL – 76.00, EWS – 63.11, SC – 43.08, ST – 26.77

Read More…

 

NIC Full Form

Silicon City of India

CDAC Full Form

Scanner error 20

Hp Laserjet P1108 Driver

Hp Laserjet Pro mfp M126nw Driver Download 64-bit

Hp Laserjet M1005 MFP Driver Download

Brother laser Printer Complete Information

HP Laserjet Pro 400

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top