प्रिंटर क्या है, या मुद्रण क्या है? प्रिंटिंग मशीन को हिंदी में मुद्रण मशीन( Printing machine)भी कहा जाता है, What is Printer in Hindi – Printer एक प्रकार का इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिवाइस है जो डिजिटल इमेज को प्रोसेस करके ड्रम कार्टेज, हेड ,रिबन के जरिए विभिन्न प्रकार के मीडिया जैसे पेपर ,बैनर, सीट ,प्लास्टिक, कपड़े आदि पर प्रिंट करता है प्रिंटर एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसका उपयोगिता लगभग हर एक क्षेत्र में प्रिंट लेने में होता है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो रिसर्च का क्षेत्र हो ऑफिस हो या घर शायद ही कोई ऐसा जगह होगा जहां प्रिंटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए प्रिंटर एक जाना पहचाना इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जिसका उपयोग लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार से करता है जरूरत के हिसाब से हर क्षेत्र में प्रिंटर का भी रूप साइज टेक्नोलॉजी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी भिन्न भिन्न होते हैं जैसा जैसा रिक्वायरमेंट होता है उसी प्रकार का प्रिंटर का इस्तेमाल क्या जाता है प्रिंटर का इतिहास भी बहुत पुराना है जहां पहले बड़े-बड़े और काफी टिपिकल टाइप का प्रिंटर हुआ करता था परंतु जैसे-जैसे समय गुजरता गया वैसे वैसे इस क्षेत्र में काफी टेक्नोलॉजिकल बदलाव आते गया अब यहां तक के प्रिंटर काफी कंपैक्ट और सुविधाजनक हो गया है जिसको अपनी उपयोगिता के अनुसार हम अलग अलग टाइप का प्रिंटर का चयन करके उसको उपयोग में लाते हैं
Printing Machine Image
What is Printer and its Types in Hindi
Printer is a machine which we use to taking print in Various Media it can Categorize mainly two types which described below Impact Printer and Non Impact Printer.
प्रिंटर कितने प्रकार का होता ? Types of Printer in Hindi
मुख्यत: प्रिंटर को 2 कैटेगरी में बांटा गया है
- इंपैक्ट प्रिंटर – Impact Printer
- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर – Non Impact printer
इंपैक्ट प्रिंटर क्या है ? What is Impact Printer?
वह प्रिंटर जो प्रिंट करने में रिबन इंक स्याही कार्बन आदि का इस्तेमाल करता है उसे इंपैक्ट प्रिंटर कहा जाता है इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर हेड का इस्तेमाल करता है प्रिंटर हेड मैं तीन लगे होते हैं जिसके फायर करने पर पेपर पर छप जाता है
- इंपैक्ट प्रिंटर का उदाहरण
- डॉट मैट्रिक्स Dot matrix (DMP)
- इंकजेट Inkjet printer
- लाइन प्रिंटर
- Deskjet प्रिंटर
- इंक टैंक प्रिंटर
- फोटो स्मार्ट photo smart
- प्लॉटर आदि इंपैक्ट प्रिंटर का उदाहरण है
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर क्या होता है? What is Non Impact Printer?
इंपैक्ट प्रिंटर ज्योति का विपरीत नॉन इंपैक्ट प्रिंटर होता है जिसमें प्रिंटिंग के लिए लेजर बीम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कांस्टेंस के ड्रम पर इमेज बनाकर तथा कॉटेज से इनकोडर का इस्तेमाल कर प्रिंट क्या जाता है इस फिल्म पर में प्रिंटिंग का क्वालिटी उच्च होता है
लेजरजेट प्रिंटर इसका उदाहरण
प्रिंटर का उपयोग है What is the Use of Printer.
- नोट का मुद्रण एवं चेक बुक प्रिंट करने के लिए
- न्यूज़ पेपर छापने में
- प्रिंटिंग प्रेस में
- कपड़े के कारखाने में
- कागजी दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए
- पोस्टर बैनर छापने में
- बुक प्रिंट एवं पब्लिक हाउस में
- नक्शा तथा डायग्राम प्रिंट करने में
- प्लास्टिक आईडेंटिटी कार्ड विजिटिंग कार्ड आदि में
प्रिंटर का आविष्कार किसने किया? Who is Invented Printer?
Who Invented the First Printer – यूं तो माना जाता है कि प्रिंटर मशीन का आविष्कार जोहान्स गुटेनबर्ग ने जर्मनी में 1440 में हुआ था जोहान्स गुटेनबर्ग एक जर्मन वैज्ञानिक सोनार लोहार मुद्रांक और प्रिंटिंग प्रेस के जनक थे जिन्होंने जर्मनी में पहला प्रिंटिंग प्रेस भी खोला था उनको ही प्रिंटर का आविष्कारक माना जाता है लेकिन यह भी माना जाता है कि 1837 में सबसे पहला मेकेनिकल प्रिंटर चार्ल्स बैबेज जोकि कंप्यूटर का पिता भी कहा जाता है उन्होंने ही बनाया था
Who Invented Computer Printer प्रिंटर की आविष्कार वर्ष में थोड़ा विरोधाभास है इतिहासकार इसे विभिन्न ईयर बताते हैं कोई 1440 तो कोई दूसरा साल भी बताते हैं लेकिन लगभग यही माना जाता है कि इंटर का आविष्कार गुटेनबर्ग किया था
निष्कर्ष : Conclusion
ऊपर दिए गए छोटे एवं बेसिक इनफार्मेशन से कम से कम हमें यह पता चल गया कि प्रिंटर kya hai (What is printer) or printer की उपयोगिता अश्मित है कम से कम अब हम प्रिंटर के बारे में जरूरत पड़ने पर 10 लाइन लिख सकते हैं
FAQ
प्रिंटिंग को हिंदी में क्या कहते हैं –What is Printer in Hindi
Ans : प्रिंटर को हिंदी में मुद्रण कहते हैं
आप ये भी जानें
20 सबसे आम प्रिंटर समस्याएं – 20 Most Common Printer Problems https://itprinters.com/printer-problems/
Hp Laserjet M1005 MFP Driver Download
Brother laser Printer Complete Information
How to find the best printer for home
Pingback: 20 most common printer problems - itprinters.com
Pingback: Is Hp laserjet 1020 printer discontinued? - itprinters.com
Pingback: Welcome to IT Printers Blog, - IT Printer Solutions
Pingback: Dot Matrix Printer in Hindi - IT Printer Solutions